भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी, हुंडई के बाद KIA को सबसे ज्यादा प्यार मिलता है। इस कंपनी की Seltos और Sonet सेगमेंट ने मार्केट में अपनी अलग ही पहचान कायम की हुई है। अब KIA ने KIA SONET का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर लिए। हाल ही में मार्केट में इसके टेस्टिंग यूनिट को देखा गया था। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल के आखिरी में या 2024 के शुरुआत में से लांच किया जा सकता है। आइए जानते हे इसके फीचर्स और कीमत क्या होने वाली है।
Kia SONET: FEATURES
किया सोनेट 15 सीटर बजट कॉन्पैक्ट एसयूवी के प्लेटफार्म पर मैन्युफैक्चर्ड कार है इसमें आपको फीचर्स जैसे सनरूफ, एडजेस्टेबल सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, एयर बैग, क्रेस सेंसर, म्यूजिक सिस्टम, बड़ी टचस्क्रीन डिस्पले, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले बता देगी सोने के बाद भी इसकी कीमत बजट सेगमेंट की कारों के बराबर होने वाली है।
KIA SONET: किससे मुकाबला
KIA द्वारा बजट सेगमेंट में लांच किस फेसलिफ्ट कार का सीधा मुकाबला HYUNDAI VENUE, TATA NEXON और MARUTI SUZUKI BREEZA जैसी पॉपुलर कारों के साथ होने वाला है। लेकिन इन कारों के मुकाबले इसमें आपको मस्क्यूलर डिजाइन और क्लासिकल इंटीरियर मिलेगा जो इस कार को बाकी कारों से अलग बनाता है।