Kia SELTOS:भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में कई कारे लॉन्च हो रही हैं बढ़ती मांग को देखते हुए किया मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV SELTOS को मार्केट में उतारा हैं। कंपनी ने इस कार्य को कई अपडेट फीचर्स और बेहतर रेंज क्वालिटी के साथ मार्केट में उतारा है कंपनी का दावा है कि मार्केट में लॉन्च होने के बाद यह ग्राहकों के दिल पर राज करेगी। आइए इस खबर के जरिए पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के फीचर और शोरूम प्राइस के बारे में जानते हैं।
SUV SELTOS features and specifications
NEW Kia Saltos में कई प्रीमियम लेवल के फिचर्स जोड़े गए है जैसे इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर भी मिलते हैं, जिनमें एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे सेफ्टी फीचर भी मिल जायेंगे। यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।
SUV SELTOS कीमत और इंजन क्वालिटी
Kia Saltos SUV की शोरूम प्राइज 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रुपये तक जाती है। यह कार आपको कई कलर ऑप्शन के साथ मिल जायेगी। इसके इंजन क्वॉलिटी की बात की जाए तो एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल , और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलते हैं। SUV के टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है और इसके डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।