साल 2019 के अगस्त महीने में भारतीय बाजार में अपनी पहली कार लॉन्च करने वाली इस कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं के बीच में भरोसा बढ़ाते हुए, आज कंपनी उस स्तर पर है जहां कार के लांच होने के 24 घंटों के अंदर कंपनी को 13000 से भी ज्यादा ऑर्डर मिल गए। इस SUVs को 13000 लोगों ने ₹50000 का टोकन देकर एडवांस बुकिंग करवाइ है। हालांकि इसका पिछला मॉडल भी इस कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। जानते हैं इसकी कीमत और पावर के बारे में और अधिक।
K-COD से करवाए वेटिंग पीरियड कम
लॉन्च होते ही 13000 से भी ज्यादा बुकिंग आने से इसका वेटिंग पीरियड बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, लेकिन कंपनी अपने के उपभोक्ताओं के लिए एक K-COD बनाएगी जिससे आप इसके वेटिंग पीरियड को कम कर सकते हैं। बता दे कि इस गाड़ी में आपको टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है।
कोनसा वेरिएंट रहेगा सही
KIA की तरफ से यह कार मार्केट में तीन अलग-अलग वैरिएंट में लांच की गई है जिनके नाम GT लाइन, X-लाइन और टैक लाइन है इसमें आपको ADAS LEVEL-2 फीचर्स के साथ अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन के साथ ऑटो ब्रेकिंग जैसे हाईटेक फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही आप इसमें डुएल पैनोरमिक सनरूफ का मजा भी ले पाएंगे। 1.5 लीटर की टर्बो पैट्रोल इंजन वाली इस कार में 158hp तक का पावर जनरेट होता है। 10.25 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिलेगा। उसी के साथ उसी के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 8 way पॉवर्ड ड्राइवर सीट के साथ इसमें आप 8 स्पीकर का बॉस म्यूजिक सिस्टम का मजा ले सकते हैं।
बेस्ट सेलिंग कार रही KIA SALTOS
भारतीय बाजार में 2019 में बिक्र की शुरुआत करने के 4 साल बाद ही इसने 1 मिलियन यूनिट्स बेचने का माइलस्टोन पार कर लिया था। KIA कंपनी ने भारतीय बाजार में 5 मॉडल्स सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, केरेंस और एक इलेक्ट्रॉनिक कार EV6 भी लॉन्च की है। 1 मिलियन के इस नंबर में 532450 यूनिट सिर्फ इस सेल्टोस वाले मॉडल की है।