किया की कारों में हुई नए साल पर बढ़ोतरी
Kia कंपनी ने साल 2023 की शुरुआत में अपने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए अपनी कारों के दाम में ₹100000 तक की भारी बढ़ोतरी की है। अभी कंपनी द्वारा अपनी 4 कार सोनेट, सेल्टॉस, कैरेंस और ईवी6 के दामों में ₹100000 तक की वृद्धि की गई है जिसके बाद अब इन कारों को डिलीवर होने तक कीमतों में बढ़ोतरी के साथ बेचा जाएगा। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने इन कारों की नई कीमतें जारी कर दी है। किया की ओर से पिछले महीने में ही कारों के दाम में बढ़ोतरी के संकेत मिल गए थे हालांकि कंपनी ने पहले दामों में वृद्धि के पूरे आंकड़े जारी नहीं किए थे ।
Kia Sonet की कीमत मेरीबढ़ोतरी (Kia Sonet Price Hike)
Kia की सबसे सस्ती एसयूवी में शामिल किया सोनेट के दामों में नए साल पर बढ़ोतरी हो चुकी है, कंपनी की ओर से किया सोनेट की कीमत में ₹40000 तक की बढ़ोतरी की गई है। 1 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की प्राइस में ₹25000 की वृद्धि एवं इसी के डीजल वैरीअंट की कीमत में ₹40000 की बढ़ोतरी हो चुकी है। अब किया कि इस सबसे सस्ती एसयूवी को ग्राहक एक्सेस शोरूम की कीमतों के आधार पर 7.69 लाख की कीमत के साथ खरीद पाएंगे।
kia carens की कीमत ( kia carens Price Hike)
कंपनी ने इस कार के भी डीजल वैरीअंट पर अधिक कीमतों की बढ़ोतरी की है जहां यदि 1.5 लीटर पैट्रोल वैरीअंट की कीमतों में बढ़ोतरी की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 20000 की वृद्धि की है। वही 1.4 पेट्रोल इंजन पर 25000 और डीजल वैरीअंट पर ₹45000 तक की बढ़ोतरी की गई है।
EV6 की कीमत बदली ( EV6 Price Hike)
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक ev6 कार की कीमतों में ₹100000 की सर्वाधिक बढ़ोतरी की है जहां यह कार पहले से ही दादा बजट रेंज में मार्केट में उपलब्ध थी। दामों मे बढ़ोतरी के बाद जीटी लाइन की कीमत 60.95 लाख और जीटी लाइन ऑल व्हील ड्राइव की कीमत 65.95 लाख रुपये कर दी है।
इतनी महंगी हुई Seltos( Kia Seltos New Price)
Kia Seltos की कीमतों मे भी बदलाव देखने को मिले जहां कंपनी की यह कार्य पिछले कुछ महीनों से मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट के दाम 40 हजार की एंव 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 20 हजार की बढ़ोतरी की गयी है। जहा सर्वाधिक कीमतों में बढ़ोतरी इसके 1.5 लीटर का डीजल वैरिएंट मैं हुई जहां कंपनी में 50 हजार की बढ़ोतरी की है। अब यह कार 10.69 लाख की कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है।