TheAuto

Kia ने किया धमाका! Kia Seltos के साथ लॉंच करेगी 3 धमाकेदार SUV, देखिये क्या होगा खास

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बहुत कम समय में दमदार पकड़ बनाने वाली साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कम्पनी Kia जल्द ही 3 धमाकेदार SUV कारों लॉन्च करने वाली है। Kia का अब तक सब कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे Seltos और Sonet के माध्यम से काफी दबदबा है, लेकिन अब कम्पनी पकड़ ओर फैलाना चाहती है। आज हम आपको Kia की आने वाली इन SUV कारों की जानकारी देने वाले हैं।

1. Kia Seltos Facelift

बाजार में पहले से मौजूद Seltos के Facelift वर्जन मे नयी बम्पर डिजाइन के साथ अपडेटेड हेड लाइट और DRL देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें काफी फीचर्स मे तगड़े अपडेट किए गए हैं, जो कि हर किसी को खूब पसंद आने वाले है। पावरट्रेन की बात की जाए तो, इसमें 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 160PS का अधिकतम पावर आउटपुट देगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा।

2. Kia AY

Kia की आने वाली इस कॉम्पैक्ट SUV का कोडनेम AY है। पोर्टफोलियो में कम्पनी इसे Seltos और Sonet के बीच जगह देने वाली है। 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ इसमें टू व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगा। कॉम्पैक्ट SUV होने के कारण यह 5-सीटर सिटिंग ऑप्शन मे उपलब्ध होगी। कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये के बीच होने वाली है। हालाँकि यह आधिकारिक कीमत नहीं है।

3. Kia Electric SUV

Kia की पहले से मौजूद EV6 और कॉन्सेप्ट EV9 के बाद यह Kia की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। आने वाली इस कार से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कम्पनी जल्द ही इससे जुड़े टीजर और जानकरी की घोषणा कर सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह Tata की Nexon EV Max को रेंज के मामले में आसानी से टक्कर दे सकेगी।