Kia EV9 With ADAS Feature: मशहूर चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Kia अब इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में काफी आगे बढ़ चुकी हैं जहां कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ कई लंबी ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल जांच में 541 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी जिसे कंपनी ने आधुनिक और एडवांस प्रीमियम डिजाइन के साथ निर्मित किया है। Kia EV9 भारत में लॉन्च होकर उन ग्राहकों को आकर्षित करेंगी जो कम बजट में लंबी ड्राइविंग रेंज वाली प्रीमियम कार खरीदना चाहते हैं।

Kia EV9 मे मिलेगा लेवल 3 ADAS फिचर

Kia ने कहा है कि उन्होंने EV9 को लेवल 3 ADAS से लैस किया है, जो इसे टेस्ला के ऑटो पायलट मोड़ से बेहतर बनाता है जिसमे केवल लेवल 2 ADAS फीचर हैं। EV9 पर लेवल 3 ADAS को GT-लाइन में हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) का उपयोग करके ऑटोमेटिक ड्राइविंग मिलेगी। कम्पनी ने Kia EV9 को किआ कनेक्ट स्टोर से भी लैस किया है, जिसके इस्तेमाल से ग्राहक अपनी कारों को ओवर-द-एयर (ओटीए) में अपडेट कर सकेंगे। इस मॉडल की शुरुआत के साथ किआ अपने ग्राहकों को बेहतर लाभ पहुॅचायेगी।

पावरफुल बैटरी से मिलेगी 541 किलोमीटर की रेंज

EV9 कार Kia ब्रांड के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – एक 76.1kWh और एक 99.8kWh यूनिट। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार इन दमदार बैटरी पर की मदद से एक बार चार्ज करने पर 541km की रेंज देने में सक्षम होगी जिसे RWD और AWD वेरिएंट मिलेंगे। ऐसे में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली इस कार को भारतीय बाजारों में नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों का प्यार मिल सकता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *