नए इंजन विकल्प के साथ जल्द लांच होगा Kia और Creta
हुंडई और किआ ने एक से बढ़कर एक दमदार SUV लॉन्च करके पूरे SUV सेग्मेंट पर कब्जा कर रखा है। सिर्फ इन दो कार कंपनियो ने SUV सेग्मेंट मे 63 फीसदी से अधिक पर कब्जा जमा रखा है। आकड़ों की बात की जाए तो, हुंडई और किआ की एक महीने के अन्तराल में Seltos, Creta और Carens 25 हजार से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज की। माना जा रहा है कि 1.4 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन का इन SUV कारों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री मे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जल्द ही यह इंजन हुंडई और किआ की कारों से गायब होने वाला है।
नए इंजन विकल्प पर शुरू है काम
इस इंजन के बंद होने के पीछे मुख्य कारण नए वाहनों से जुड़े कायदे कानून है। भारत सरकार ने BS6 इंजन से जुड़े कुछ नए मानदंड लागू किए है और यह 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन नियमों का पूर्णतः पालन नहीं करता है। हालाँकि इस पेट्रोल इंजन के अलावा अन्य इंजन आने वाली कारों मे देखने को मिलेंगे।
हुंडई और किआ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के चाहने वालों की नाराजगी दूर करने के लिए यह आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इसके अपग्रेड वर्जन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर काम शुरू कर चुके है।
1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन होगा
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर जनरेशन के साथ 260 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने मे सक्षम होगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मे उपलब्ध होगा। यह पावरफुल इंजन हुंडई की Creta और Kia की Seltos और Carens मे देखने को मिलेगा।
Hyundai Creta से जुड़ी एक और ख़बर यह सामने आयी है कि हुंडई आने वाले समय में CNG वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। कई लोगों ने इस कार की टेस्टिंग के फोटो को अपने कैमरो मे कैद कर लिया है। हालाँकि यह CNG या फिर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी हो सकता है।