Keeway SR250: कीवे ने ऑटो एक्सपो 2023 में SR250 नियो-रेट्रो बाइक को 1.49 लाख रुपये में लॉन्च किया है। यह नियो-रेट्रो बाइक हाल ही में लॉन्च हुई SR125 के बाद कीवे की SR लाइन-अप में दूसरा मॉडल है। Keeway SR250 के लिए 2,000 रुपये की राशि पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी। इस नियो-रेट्रो मशीन के प्रतिद्वंद्वियों में कावासाकी W175 और TVS रोनिन शामिल हैं ।
कीवे SR250 का इंजन और पॉवर
कीवे SR250 को पॉवर देने के लिए इसमें एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर वाला 223cc का इंजन मिलता है जो कि 7,500rpm पर 16hp और 6,500rpm पर 16Nm का टार्क पैदा करता है। इस बाइक का कुल वज़न मात्र 120 किलोग्राम है। साथ ही इसमें 14.2 लीटर की कपैसिटी वाली फ्यूल टंकी मिलती है। SR250 की बेहतर हैंडलिंग और राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें 300mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 210mm के रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS के साथ मिलता है।
कीवे SR250 के फिचर्स
इस बाइक का डिजाइन पूरा रेट्रो फील वाला है, जिनमे रीब्ड स्टाइल वाली सीट, गोलाकार हेडलैम्प, पुरानी डिजाइन वाले इंडिकेटर, ब्लॉक-पैटर्न टायर के साथ स्पोक वाले रिम्स शामिल है। दिन के उजाले में चलने वाली एलईडी लैम्प, हैजर्ड स्विच और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
रेट्रो स्टाइल और आकर्षक लुक के साथ हुई पेश
AARI के डायरेक्टर विकास झाबख का कहना है कि ” SR125 के प्रति लोगों का प्यार देख कर SR250 को बाजार में उतारा गया है। उम्मीद है कि यह ग्राहको की विभिन्न जरूरतों को पूर्ण कर सबसे बेहतर विकल्प बनेगी और रेट्रो स्टाइल और लुक की वजह से ढेर सारी यादों के साथ ग्राहको के जहन मे उतरेगी।”