Kawasaki मैं काफी समय से भारत में अपनी नए सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित किया है जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 1970 की सबसे चर्चित बाइक Z900RS नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है जो महिंद्रा की थार से भी ज्यादा कीमत के साथ आती है। यह रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल है। Kawasaki Z900RS बाइक की दीवानगी पूरे भारत में फैली हुई है जहां कई ग्राहक इस बाइक को खरीदने के लिए अपना सपना रखते हैं जो प्रीमियम क्वालिटी की सबसे ज्यादा कीमत वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है।
Kawasaki Z900RS की कीमत
Kawasaki Z900RS दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और कैफे में उपलब्ध है। जिसके छोटे वेरिएंट की कीमत भारत में 13.99 लाख रुपए से शुरू होती हैं जो 14.50 लाख रुपए तक जाती है। भारत में इस बजट के भीतर सबसे चर्चित दार महिंद्रा थार आती है इसे फोर व्हीलर कार के मार्केट में ग्राहकों की पहली पसंद माना जाता है।
Kawasaki Z900RS के फिचर्स
Kawasaki Z900RS बाइक प्रीमियम क्वालिटी के साथ आती है जिसमें कहीं बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से ग्राहक बाइक को खरीदते हुए एक एडवांस और आधुनिक फीलिंग ले सकता है। यह एक गोल एलईडी हेडलैंप, एक सिंगल-पीस सीट और एक अंडाकार आकार का एलईडी टेललैंप के साथ आता है। बाइक में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है जो विभिन्न जानकारियां प्रदर्शित करता है। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), असिस्ट और स्लिपर क्लच, और एक एडजस्टेबल क्लच लीवर जैसी आधुनिक फिचर्स मिल जाते है।
Kawasaki Z900RS का इंजन
आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली बाइक में 900CC का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4-सिलेंडर, DOHC, 16-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 111.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़ा गया है जो स्मूद और फास्ट गियर शिफ्ट के लिए क्विक-शिफ्टर के साथ आता है। एक पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है।