TheAuto

Kawasaki ने लॉंच किया Z400 बाइक, इसकी कीमत में आ जाएगा अल्टो 800, देखिए ऐसा क्या है खास

मशहूर दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Kawasaki मैं हाल ही में वैश्विक मार्केट में अपना नया बाइक Z400 लॉन्च किया है जो बेहतरीन फीचर्स और और पावरफुल इंजन के साथ ग्राहकों को बेहतर परफॉर्मेंस देगा। ऐसे में जहां भारतीय बाजारों में काफी पहले Kawasaki की बाइक को सबसे चर्चित माना जाता था लेकिन बीच में कंपनी की सेलिंग लगातार गिरी है ऐसे में नए दौर को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2023 में Kawasaki भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ Z400 लॉंच करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 4 लाख रुपए होगी जो फोर व्हीलर कार अल्टो 800 के बराबर हैं।

आकर्षक डिजाइन के साथ नए सेगमेंट में बेहतर लुक

Kawasaki Z400 आकर्षक डिजाइन और नए सेगमेंट के साथ लांच होगा जिसमें पहले की तुलना में अधिक स्पोर्टी लुक होने वाला है। यदि इसके सीट की बात की जाए तो पीछे की तरफ से इसे एक लंबी ढलान दी गई है जिसमें कावासाकी की अन्य बाइक की तुलना में एक आकर्षक और बेहतरीन लुक मिलता है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा परफॉर्मेंस

इस बात में कोई दुख रहा है कि बात नहीं है कि Kawasaki हमेशा बाजारों में पावरफुल इंजन वाली बाइक को लॉन्च करने में माहिर है , उसी तरह कंपनी Kawasaki Z400 मैं 399CC इंजन लगाएगी जो 43.5PS की पावर और 37Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम हैं । जो इसे पहले की तुलना में 1Nm कम बनाता है। बाइक में पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिया गया है।

इन अपकमिंग बाइक से होगा टक्कर

बाइक मे 310mm फ्रंट डिस्क और एक 220mm एक रियर हैंडल ब्रेकिंग ड्यूटी पर है। बाइक का स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के साथ सामने की तरफ 110/70 टायर और पीछे की तरफ 150/60 दिया गया है। कावासाकी Z400 का मुकाबला KTM 390 Duke , BMW G 310 R , Honda CB300R और Yamaha MT-03 से है जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।