Kawasaki W175 Street : कावासाकी ऑटो मार्केट में अपनी नई बाइक को इंट्रोड्यूस किया है। यह बाइक बेहतर फीचर से लैस है साथ ही साथ इसमें आपको कोई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। इसके डिज़ाइन में आपको कई बदलाव देखने को मिलते हैं। यह बाइक कई नए कलर ऑप्शन्स के साथ आ रही है। यह मेड-इन-इंडिया बाइक है और जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ आती है। आइए इस आर्टिकल के जरिए बाइक के बारे में डिटेल से जाने।
Kawasaki W175 Street Engine Quality
कंपनी ने अपने इस बाइक को दमदार इंजन से लेस बनाया है जिसके चलते यह अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली है। इसमें 177cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 7,000 आरपीएम पर 12.7 bhp का अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जो इसके स्पीड को काफी अच्छी तरह से मैनेज करता है।
Kawasaki W175 Street Features
कंपनी ने अपने इस बाइक में कई आधुनिक फीचर दिए हैं। बाइक में आपको दो कलर स्कीम देखने को मिलते हैं। जो कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे कलर नाम से आते हैं। यह बाइक सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है और इसमें क्रोम बेज़ल के साथ एक गोलाकार मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप मिलता है। इस बाइक को रेट्रो-थीम पर बनाया गया है।
Kawasaki W175 Street Price
कंपनी ने अपनी इस बाइक की शोरूम प्राइस 1.30 लाख रु रखी है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतर बाइक क्वालिटी वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।