Kapil Sharma Car Collection: भारत में कॉमेडी किंग के नाम से प्रसिद्ध कपिल शर्मा अपने करियर में काफी स्ट्रगल करते हुए आज भारत के सबसे बड़े कॉमेडी स्टार बन चुके हैं। शुरुआत में कपिल शर्मा अपने एक छोटे से स्कूटर से डिलीवरी बॉय और दुपट्टे बेचने का काम किया करते थे जहां अब कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम कमाते हुए आज करोड़ों की कारों के मालिक बन चुके हैं। हाल ही में कपिल शर्मा की एक पिक्चर Zwigato रिलीज हुई है जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ बेहतर कलेक्शन हासिल नहीं हुआ लेकिन फिर भी कपिल शर्मा अपने कॉमेडी नाइट विद कपिल शो की बदौलत सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में भी जाने जाते हैं। इस खबर में हम आपको कपिल शर्मा की टॉप 3 कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत करोड़ों रुपए हैं।

Range Rover Vogue

कपिल शर्मा Range Rover Vogue के मालिक हैं, जो दुनिया की सबसे शानदार एसयूवी में से एक है। Range Rover Vogue अक्सर बिजनेस टाइकून की पसंदीदा है, इसके आलीशान इंटीरियर और पावरफुल इंजन की बदौलत पूरे भारतवर्ष में पसंद किया जाता है। कपिल शर्मा की Range Rover Vogue 5.0-लीटर V8 इंजन द्वारा संचालित है जो 518 हॉर्सपावर और 461 lb-ft टार्क पैदा करता है। यह कार 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चलने में भी सक्षम है जिसे अपने लग्जरी अवतार और आकर्षक डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस कार की भारत में कीमत लगभग 2.38 करोड़ रुपए से शुरू होती है।

Mercedes S-Class

Mercedes S-Class दुनिया की सबसे शानदार कारों में से एक है, जो अपने आकर्षक डिजाइन, पावरफुल इंजन और लग्जरी इंटीरियर के लिए जानी जाती है। इस कार की भारतीय बाजारों में कीमत लगभग 1.65 करोड रुपए से शुरू होती हैं। कपिल शर्मा के पास Mercedes S-Class जो 3.0-लीटर वी6 इंजन द्वारा संचालित है जो 362 हॉर्सपावर और 369 एलबी-फीट टार्क पैदा करता है। यह कार 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है जो महज 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ कर सकती हैं।

Volvo XC90

कपिल शर्मा वोल्वो XC90 के भी मालिक हैं, जो एक प्रीमियम एसयूवी है इस कार को भारतीय बाजारों में अपने आकर्षक इंटीरियर और बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स के लिए जाना जाता है। Volvo XC90 एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 316 हॉर्सपावर और 295 lb-ft टार्क पैदा करता है। यह कार महज 6.1 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है साथ ही इस कार के टॉप स्पीड लगभग 230 किलोमीटर की है। Volvo XC90 में ऐसे फीचर्स हैं जो इसे सड़क पर सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाते हैं। इस कार की भारत में कीमत 98 लाख रुपए से शुरू होती है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *