Jeep Meridian price slashed: भारतीय बाजारों में आजकल कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है लेकिन Jeep कंपनी ने इन सभी कंपनियों से हटकर अपनी एक कार की कीमत में 2.35 लाख रुपए की कीमत घटा दी है। 1 अप्रैल 2023 से भारतीय बाजारों में मारुति और टाटा समेत कई नामी कंपनियों ने अपने सत्य चर्चित मॉडल की कीमतों में ₹50000 तक की इजाफा किया था जिसे देखते हुए अब मार्केट में जीप कंपनी अपनी गाड़ियों के विस्तार को और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Jeep Meridian की कीमत को सीधा 2.35 लाख रुपए से कम कर दिया है जहां भारतीय बाजारों में इस कार की कीमत लगभग 27 लाख रुपए से शुरू होती है।
Jeep Meridian की कीमत में हुई भारी गिरावट
Jeep Meridian भारत में अपने बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है जहां कंपनी ने अपनी इस कार को कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में लांच किया था। Jeep Meridian की भारत में कीमत लगभग ₹2700000 से शुरू होती है जहां अब कंपनी ने अपनी इस कार्य की मांग को भारत में बढ़ाने एवं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार की कीमतों में हजारों रुपए नहीं बल्कि 2.35 लाख की कीमत की कटौती कर दी है।
Jeep Meridian के फिचर्स
Jeep Meridian पर एकमात्र पावरट्रेन 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 168bhp और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। इस मोटर को 6-स्पीड मैनुअल यूनिट या 9-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाता है। बाद वाले के साथ विशेष रूप से 4×4 यूनिट की पेशकश की जाती है। Jeep Meridian में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, TCS, ESC, HSA, TPMS, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक रोल-ओवर मिटिगेशन और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सेफ्टी फिचर्स मिलते हैं।