TheAuto

18 फरवरी तक कम कीमत में मिलेगा Jeep का लॉंच हुआ नया एडिशन, खरीद लिया तो हो जाएगा बड़ा फायदा

वर्ष 2023 में फरवरी माह निश्चित रूप से कार सेगमेंट में ग्राहकों के लिए बेहतर होने वाला है जहां लगातार भारत में कई नामी कंपनियां अपनी नए फीचर्स और एडिशन वाली कारों को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। हाल ही मे Jeep Compass Club Edition लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपए से शुरू होती है साथ ही यदि जीप मेरिडियन कंपास क्लब एडिशन की बात करें तो यह 27.75 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच हुआ है।

18 फरवरी तक तय हुई है कीमतें

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा जीप कंपास के इन नए एडिशन की कीमतें 18 फरवरी तक लागू की जाएगी जिसके बाद से संभावित तौर पर कंपनी आने वाले कुछ दिनों में दोबारा इन कीमतों को भारतीय बाजारों में पेश कर सकती है। लेकिन 18 फरवरी तक ग्राहकों के पास गोल्डन मौका है जो कीमत बढ़ने से पहले Jeep Compass Club Edition को आसानी से खरीद सकते हैं।

दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ हुआ मौजूद

Compass और meridian क्लब एडिशन मॉडल में एक-एक पावरट्रेन मिलता है। कम्पास को केवल 163hp 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। meridian केवल 170hp 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। Club Edition मॉडल पर किसी भी एसयूवी को 4×4 ड्राइवट्रेन का विकल्प नहीं मिलता है।

Compass और Meridian के क्लब एडिशन के फीचर्स

Jeep कि कारों में दमदार इंजन विकल्प के साथ ही बेहतरीन फीचर्स होते हैं जहां कंपनी ने Compass और Meridian क्या क्लब एडिशन में भी कुछ स्पेशल फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल एयरबैग और EAC शामिल हैं।