Jawa Perak Bike: Royal Enfield की बाइक को भारतीय बाजारों में हर कंपनी टक्कर देना चाहती हैं क्योंकि आमतौर पर इस कंपनी की बाइक को भारत में युवा और हर उम्र के ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। सबसे खास बात तो यह है कि इस कंपनी की बाइक अधिक कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उपलब्ध है जिसकी वजह से इसे काफी कम लोग खरीद पाते हैं लेकिन हाल ही में मार्केट में इससे हटकर एक और विकल्प लॉन्च हो चुका है। ऑटोमोबाइल मार्केट में वापसी करते हुए Jawa कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी नई 350cc बाइक Jawa Perak को लॉन्च कर दिया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 34 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Jawa Perak आकर्षक डिजाइन के साथ हुई लॉन्च
Jawa Perak बाइक में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही आकर्षक डिजाइन मिलता है जो निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों को लाभ पहुंचाएगा। कंपनी ने इस बाइक का फ्रंट Royal Enfield Classic 350 के समान रखा है। बाइक में 2 लोगों के बैठने की जगह के लिए पर्याप्त स्पेस दी गई है जिसमें आप कोई भी भारी सामान भी आसानी से रख सकते हैं। कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक को भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कंपनी का बेहतर ग्राफिक्स स्टीकर चिपकाए हैं जो निश्चित रूप से बाइक के आकर्षण को रॉयल एनफील्ड की बाइक की तुलना में अधिक बेहतर बनाते हुए इसे मार्केट में युवा ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाते हैं।
Jawa Perak का इंजन और कीमत
Jawa Perak बाइक 334cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 30.2 bhp की पॉवर और 32.74 Nm का टार्क जनरल करता है। फ्रंट और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, Jawa Perak एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। Jawa Perak बाइक का वजन 185 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.2 लीटर है। इसकी ब्रेकिंग दोनों तरफ पर डिस्क ब्रेक द्वारा की जाती है, जो ड्यूल-चैनल ABS के साथ आती है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजारों में ₹249000 से शुरू होती हैं जो रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 के समान कीमत के साथ लिस्टेड है जो एक दूसरे को मार्केट में खरीदारी के तौर पर प्रतिस्पर्धा में रखती हैं।