TheAuto

ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च होने वाली MPV सेगमेंट की टॉप 2 कारें, Innova और Kia का है फेसलिफ्ट वर्जन

Auto news, news

Innova और Kia कि यह फेसलिफ्ट वर्जन होंगे लॉन्च

विकास की ओर अग्रसर भारत देश में लोगों द्वारा एमपीवी सेगमेंट की फैमिली कारों को काफी पसंद किया जा रहा है ।भारत में एमपीवी सेगमेंट की कारों की बिक्री में लगातार वृद्धि दिखाई दे रही है l इसी के चलते आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में एमपीवी सेगमेंट की टॉप 2 कारों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

यदि आप भी अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए एक नई एमपीवी सेगमेंट की कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है क्योंकि हम वर्ष 2023 में लांच होने वाली एनजीपी से कमेंट की टॉप 2 कारों के बारे में आज चर्चा करने वाले हैं।

1. इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट

मेट्रो द्वारा जिस समय हाई कोर्ट को बाजारों में उतारा गया था उसी वक्त कंपनी ने यह बात भी कही थी कि इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के डीजल वर्जन को इनोवा हाईकोर्ट के साथ बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग आने वाले जनवरी माह में शुरू कर दी जाएगी। लोगों द्वारा उम्मीदें लगाई जा रही है कि इसमें पहले से ज्यादा आकर्षक फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलेगा। 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली क्रिस्टा में फेस टू स्टैंडर्ड की वजह से अपडेट किया हुआ डीजल इंजन होगा। इसका हाई पावर इंजन 148 बीएचपी और 343 एनएम का जबरदस्त टॉर्क आसानी से जनरेट कर पाएगा। इसमें लगा हुआ डीज़ल इंजन 2.4लीटर D4D टर्बोचार्ज्ड और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

2.किआ कार्निवल फेसलिफ्ट

Kia facelift top version

अभी तक इस कार के आने का सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है यानी कि आधिकारिक रूप से इस कार के भारत में लॉन्च होने के कोई भी घोषणा या खबर कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि अगले वर्ष 2023 के मध्य में यह कार भारत में लांच की जा सकती है। नई किया कार्निवल फेसलिफ्ट के डाइमेंशंस कुछ इस प्रकार है। इसकी height 1775 mm, breath 1995mm, और length 5155mm हैं ।

आने वाली किया कार्निवाल में 2.2L डीज़ल मोटर हो सकती है ,जो 3.5L GDi V6 स्मार्टस्ट्रीम इंजन के ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है। इसका पावरफुल इंजन 200bhp और 440Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं ।

Leave a Comment