Hyundai Motor India Ltd. ने ऑटो एक्सपो 2023 मे पेश होने वाली कारों की जानकारी दी है। ‘Beyond Mobility World’ थीम के साथ पेश होंगी ये कारें। कम्पनी ऑटो एक्सपो 2023 मे Ionic 5 लॉन्च करने वाली है। साथ ही आने वाली Ionic 6 इलेक्ट्रिक सेडान, Nexo फ्यूल EV सेल और नयी ADAS तकनीकी का प्रदर्शन करेगी।
E-GMP प्लेटफार्म पर निर्मित
ऑटो एक्सपो शो में Hyundai तीन जोन में टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगी। क्लीन मोबिलिटी जोन के अंतर्गत कंपनी जीरो एमीशन वाली Ionic 6 और Nexa फ्यूल EV सेल को पेश किया जाएगा। यह दोनों ही कारें E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है।
Hyundai India के CEO&MD उन्सू किम का कहना है कि “ऑटो एक्सपो शो में हम Beyond Mobility World की थीम पर आधारित प्रदर्शनी करने वाले है। Hyundai ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में एक नया दौर लाएगी।
ADAS फिचर्स के साथ टॉप वेरिएंट
इस शो में Hyundai की ओर से ADAS टेक्नोलॉजी का बेहतर वर्जन सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है। लेवल 2 ADAS हुंडई की न्यू जनरेशन Tucson मे उपलब्ध है और जल्द ही Creta Facelift मे आने वाला है। कंपनी टेक्नोलॉजी के भविष्य Metaverse के प्रति भी रुचि दिखा रही है।
कंपनी शो में आर्टिफिशल इंटेलिजंस और रोबॉटिक पर आधारित ATLAS, H-MEX, MobED जैसे रोबॉट्स भी पेश करेगी। Boston Dynamics का SPOT मोबाइल रोबोट भी ऑटो एक्सपो शो में लोगों का मनोरंजन करने वाला है।
यह भी पढ़े- https://www.theauto.in/hyundai-ioniq-5-ev-latest-update-on-battery-warranty/