Creta का मार्केट होगा खत्म ! धांसू लुक के साथ लांच होगा Verna का अपग्रेड मॉडल, ₹25000 में करिए बुक

Hyundai ने अपकमिंग नेक्स्ट-जेन Verna सेडान के लिए टीज़र का पहला सेट जारी किया है। New Hyundai varna का इंटीरियर BN7i के रूप में जाना जाता है जिसकी मई 2023 तक बिक्री पर जाएगी। इच्छुक ग्राहक नई हुंडई वरना को मात्र ₹25000 की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं जहां यह कार पहले की तुलना में अधिक आकर्षक विकल्प और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। Hyundai ने नई Verna के पावरट्रेन और वेरिएंट्स की जानकारी आधिकारिक तौर पर शेयर कर दी है।

अधिक आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक

New Hyundai varna का डिजाइन पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बनाया गया है जहां कंपनी ने फ्रंट और पीछे की तरफ से कार को थोड़ा लंबा किया है। नई वर्ना को एक डबल लेयर हेडलैम्प सेटअप के साथ लंबा डिजाइन मिलता हैजिसे विदेशों में बेची जाने वाली सबसे आधुनिक-जीन Hyundai Grandeur सेडान पर भी देखा जाता है। इसका ग्रिल लगभग ज्यादा चौड़ाई वाला है और इसमें कई कट और क्रीज़ हैं। इसमें में फुल-चौड़ाई वाला हॉरिजॉन्टल लाइट बार है जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के रूप में काम करेगा।

दमदार पावर ट्रेन विकल्प के साथ पहले से अपडेट

कंपनी में बेहतर डिजाइन के साथ इस कार का पावरट्रेन भी अपडेट किया है जिसमें दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाते हैं। एक नया 1.5-लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल जो लगभग 160hp का पॉवर जनरेट करेगा। यह इंजन 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आएगा। यह इंजन भारत में क्रेटा, सेल्टोस और कैरन्स जैसे चर्चित कारों में मिल जाता है। इसमें 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल एंट्री-लेवल इंजन भी होगा और यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या IVT CVT ऑटोमैटिक के साथ आएगा।