Hyundai Verna 2023: देश की hyundai कंपनी ने मार्केट में verna का 2023 मॉडल लॉन्च किया है लांच होने से पहले ही ग्राहकों के द्वारा अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है अभी तक 8000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है बुकिंग को देखकर यह कहा जा सकता है कि गाड़ी के लिए ग्राहक इंतजार कर रहे हैं अपडेट वरना को मार्केट में EX, S, SX और SX(O) के 4 वैरिएंट में पेश किया गया है इस कार को 9 कलर ऑप्शन एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक के साथ फायरी रेड, टेल्यूरियन ब्राउन, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक, फायरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे और टाइफून सिल्वर शामिल है। वरना 2023 को आप दो अलग-अलग इंजन में खरीद सकते हैं किस में पहला 1.5-L टर्बो GDi और दूसरा 1.5-L MPi शामिल है

Hyundai verna कार 2023 डाइमेंशन

Hyundai verna कार 2023 की लंबाई 4, 535mm, चौड़ाई 1,765mm और ऊंचाी 1,475mm है। न्यू वरना में इसमें व्हीलबेस 2,670mm लंबा है और बूट स्पेस की बात की जाए तो 528 लीटर है वरना कार 2023 के लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टॉर्च जनरेट करता है ग्राहक कार को 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी शामिल ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। नहीं वरना मैं अब डीजल इंजन नहीं होगा।

Hyundai Verna के EX, S, SX और SX(O) वैरीअंट के फीचर्स

1 S मिड वैरिएंट के फीचर्स- Hyundai Verna के S ट्रिम में हिल स्टार्ट असिस्ट &SC। व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट DRLs के रूप में डबल 89 लाइट बार डबलिंग कनेक्टेड टेल लाइट्स शार्क फिन एंटीना ORVM, पर ब्लिंकर 15-इंच अलॉय व्हील जैसे कई फीचर अपग्रेड हैं।
2 Ex वेरिएंट के फीचर-वरना के बेस EX ट्रिम में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, मैनुअल डिमेबल IRVM, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, हेडलाइट एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो डोर लॉक और इम्पैक्ट-सेंसिंग अनलॉक, रियर डिफॉगर, डुअल हॉर्न, ISOFIX पॉइंट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, व्हील कवर दिए हैं।

3SX वेरिएंट के फीचर्स – वरना के SX ट्रिम में एक्सटीरियर फीचर अपग्रेड में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील (टर्बो के साथ ब्लैक) और बहुत कुछ शामिल हैं।

कीमत कितनी हैं

Hyundai verna 2023 को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ पेश किया है. और इसके 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है। बल्कि 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *