Hyundai का यह सबसे चर्चित कार 3 इंजन विकल्प मे आया, 6 लाख की कीमत मे धांसू फिचर्स

Hyundai Vanue: पिछले कुछ समय से Hyundai भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक प्रमुख कंपनी बन चुकी है। जहां कंपनी ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपनी Hyundai Venue को लांच किया था जिसने लॉन्च होने के समय पश्चात ही एक बेहतर विकल्प के रूप में ग्राहकों को आकर्षित किया है। Hyundai Venue को कंपनी ने कई वेरिएंट और इंजन विकल्प में लांच किया हुआ है लेकिन अक्सर नए ग्राहक इस कार को खरीदते वक्त के सभी वेरिएंट और इंजन विकल्प को ध्यान में नहीं रखते हैं इसलिए इस खबर में हम आपको Hyundai Venue के इंजन, कीमत, माइलेज और फीचर्स से संबंधित जानकारी देने वाले है।

Hyundai Venue की कीमत और डिजाइन

हुंडई कंपनी को भारतीय बाजारों में बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली कार निर्माण करने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने कम बजट सेगमेंट के अंदर Hyundai Venue को कुछ समय पहले भारतीय बाजारों में लांच किया था। Hyundai Venue की शुरुआती कीमत लगभग 6.9 लाख रुपये है जिसके टॉप-एंड वैरिएंट के लिए कीमत 11.76 लाख तक जाती है।

Hyundai Venue के फिचर्स

Hyundai Venue कई आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है जहां कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कार में EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फिचर्स भी मिलते है।

3 इंजन विकल्प के साथ मौजूद

Hyundai Venue तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क जनरेट करता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 PS की पावर और 240 Nm का टार्क जनरेट करता है।

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन तीनों में सबसे पावरफुल है जो 120 PS की पॉवर और 172 Nm का टार्क देता है। तीनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Hyundai Venue देगा 23 किलोमीटर का माइलेज

Hyundai Venue का माइलेज आपके द्वारा चुने गए इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प के आधार पर अलग-अलग होता है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का दावा किया गया माइलेज 17.52 kmpl है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन का दावा किया गया माइलेज 23.7 kmpl है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का दावा किया गया माइलेज 18.15 kmpl है, जबकि 7-स्पीड DCT वेरिएंट का माइलेज 18.27 kmpl है।