सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली लिस्ट में हुंडई दूसरे नंबर पर
विश्व विनाशक कोरोना महामारी और सेमीकंडक्टर चिप शोर्टेज की वजह से ना केवल मोबाइल इंडस्ट्री बल्कि ऑटो इंडस्ट्री में काफी परेशानियां देखने को मिली। चिप शोर्टेज से प्रोडक्शन और लॉकडाउन की वजह से सेल्स मे कमी देखने को मिली। Hyundai India ने साल की समाप्ति के साथ कई आंकड़े जारी किए है। हुंडई ने नवंबर 2022 मे 38,831 यूनिट्स की बिक्री के साथ बीते वर्ष दिसंबर 2022 मे 32,313 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। इसके बाद मे Hyundai, दिसम्बर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई है।
साल 2022 में की 9.4% की वृद्धि
दिसम्बर 2022 मे कंपनी ने 19,021 कारों का निर्यात किया। बीते वर्ष दिसंबर 2021 मे 16,621 कारों की तुलना में 14.44 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। पूरे साल की बात की जाए तो भी कंपनी ने 9.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। 2021 मे 5,05,033 कारों की बिक्री दर्ज की थी और 2022 मे 5,52,511 कारों की बिक्री दर्ज की।
2023 में कारों का होगा लॉन्च
तरुण गर्ग, डायरेक्टर, Hyundai Motor India Ltd ने बताया कि हुंडई ने इस साल भी घरेलु बाजार के साथ निर्यात के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम अपने ग्राहको के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। जहां हुंडई के वर्ष 2023 में कुछ बेहतरीन उत्पाद मार्केट में लांच होने वाले हैं सेलिंग के नए आंकड़ों की अपेक्षा कर रही हैं।