भारतीय बाजारों में टाटा पंच सबसे चर्चित कारों की लिस्ट में शामिल है जहां इस कार को चुनौती देने के लिए बहुत सारी कार निर्माता कंपनियां नए सेगमेंट के साथ अपनी कारों को लॉन्च करती हैं। लेकिन टाटा पंच का मार्केट में दबदबा बन चुका है लेकिन हाल ही में हुंडई कंपनी ने एक नया ऐलान किया है जिसमें वह जल्द ही टाटा पंच को टक्कर देने वाली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजारों में पेश करने वाला है जो कीमत में भी टाटा पंच से कम होगी।
Hyundai Casper होगा लॉंच
हुंडई मोटर इंडिया बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक सस्ती SUV कैस्पर लाने वाली हे, जो की अपने स्पोर्टी लुक और अपने खतरनाक फीचर्स से लेस होगी। जिसका मुकाबला भारत की मशहूर कंपनी की एक कार टाटा पंच से होगा। भारतीय बाजार में टाटा पंच जैसी सस्ती कार को टक्कर देने के लिए हुंडई मोटर्स ने अपनी माइक्रो suv कैस्पर को पेश किया हे। कैस्पर कार की कीमत 6 -7 लाख रूपए तक हो सकती है।
Hyundai Casper का डिजाइन
Hyundai Casper के लुक के बात करे तो यह 3.59 मी. लम्बी, 1.59 मी. चौड़ी, और 1.57 मी. ऊँची है। ऐसे में इसे बेबी वेन्यू भी कह सकते है। कैस्पर के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रील, राउंड शेप हैंडलैम्प,led drl और लोअर बम्पर में led रिंग देखने को मिलेगी।
दमदार इंजन के साथ देगा पावर
हुंडई कैस्पर के इंजन, पावर और ट्रांसमिसन की बात करे तो इसमें 1.1 लीटर और 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की 82 bhp तक की पावर दे सकेगा। कैस्पर को 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिसन ऑप्शन के साथ लांच किया जा सकता है। इस कार को इसी साल त्योहारों के सीजन में लांच किया जा सकता है।