Hyundai Sonata Car: Hyundai के लग्ज़री ब्रांड Jenesis की प्रीमियम लेवल कार Sonata को सबसे पहले वर्ष 2015 मे पेश किया गया था। Sonata एक फ्लैगशिप सेडान कार है। सबसे लेटेस्ट इस कार का आठवां जनरेशन मॉडल वर्ष 202 से ग्लोबल मार्केट में बिक रहा है। लेकिन अब यह सामने आया है कि जल्द ही इस कार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया जाएगा।
सियोल ऑटो शो मे किया जाएगा लॉन्च –
हाल फ़िलहाल मे कम्पनी ने इसे सिर्फ प्रदर्शित किया है। लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च किया जाने वाला है। यह सामने आया है कि 30 मार्च 2023 को सियोल ऑटो शो मे लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी का कहना है कि नेक्स्ट जनरेशन Sonata को सेन्सियस स्पोर्टीनेस डिजाइन पर आधारित होने वाली है। इसके अलावा इसमें कई तगड़े अपग्रेड होने वाले है।
Hyundai Sonata का लुक और डिजाइन –
प्रीमियम कार होने के कारण इसको काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है। कार के फ्रंट ग्रिल के उपर पतली सी चौड़ी और फैली हुई LED स्ट्रिप लाइट मिलती है। साथ ही अलोय व्हील को भी काफी ज्यादा अपडेट किया गया है। इंटीरियर मे भी अपग्रेड किया गया है। कार के इंटीरियर में बीच में आर्म रेस्ट भी एक अपग्रेड होने वाला है, इसके अलावा कप होल्डर स्टैंड और ट्रे भी इंटीरियर को काफी लग्ज़री और प्रीमियम बनाती है।
Hyundai Sonata का पावरट्रेन –
पावरट्रेन से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन लॉन्च से पहले इससे संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी। वर्तमान में स्टैंडर्ड मे 2 इंजन ऑप्शन और N-Line मे एक इंजन मिलता हैं। स्टेंडर्ड मे 1.6-लीटर इनलाइन-फोर ट्रर्बोचार्ज्ड, 2.6-लीटर इनलाइन-फोर ट्रर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। वही N-Line मे 2.5-लीटर इनलाइन-फोर हाइब्रिड इंजन मिलता है।
Hyundai Sonata के फीचर्स –
Hyundai Sonata मे सबसे प्रीमियम एडवांस्ड तकनीकी से लैस पेनॉरेमिक डिस्प्ले मिलता है। साथ ही 12.3-इंच के ड्राइवर इन्फॉर्मेशन कलस्टर के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही सबसे एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी मिलता है। लॉन्च से पहले लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी सामने आ जाएगी।