Hyundai Palisade Car में 8 लोगो के बैठने की क्षमता है। यह लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल पैनल सनरूफ, पावर फोल्डिंग और रिक्लाइनेबल सेकेंड और थर्ड रो सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स अप फ्रंट और सेकंड-रो कैप्टन सीट्स जैसी प्रीमियम फीचर्स के साथ एक प्रीमियम पेशकश है। साथ ही कंपनी अपने अन्य कारों की तुलना में इस कार को बेहतरीन तरीके से भारतीय बाजारों में लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है जहां कंपनी ने पहले भी इस सेगमेंट के भीतर बाजारों में Fortuner जैसी कार को लॉंच किया है।
Hyundai Palisade के गजब के फिचर्स
Hyundai Palisade मैं कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से आप कम बजट रेंज के भीतर इस कार में एक प्रीमियम फिल ले सकते हैं। इसमे ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। ड्राइवर की सुविधा के लिए इस फ्लैगशिप में हेड-अप डिस्प्ले और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। नेविगेट करने में आसानी के लिए इसमें सराउंड व्यू मॉनिटर भी मिलता है।
Hyundai Palisade सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Palisade को कई सेफ्टी और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ पेश करती है, जिसमें ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर अवॉइडेंस, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर से शामिल है जिनकी मदद से यह सेफ्टी में अन्य कारों की तुलना में एक बेहतर विकल्प बन जाती हैं। इसमें ABS और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट भी है। पलिसडे में सात एयरबैग भी हैं।
Hyundai Palisade Engine And Price
भारतीय बाजारों में इस कार को संभावित तौर पर 4000000 रुपए क्या बजट के साथ लांच किया जा सकता है। Palisade में 3.8-लीटर एटकिंसन-साइकिल V6 पेट्रोल इंजन है जो 291PS की पॉवर और 355Nm टार्क जनरेट करता है। इसे मल्टी-प्लेट टॉर्क कन्वर्टर के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसे फ्रंट-व्हील-ड्राइव और 4WD दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है।