Hyundai Mufasa: Hyundai कंपनी ने मार्केट मे कॉन्सेप्ट एसयूवी को कंपनी ने एक बेहतरीन क्रॉसओवर के तौर पर उतारा है. Hyundai Mufasa के बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज के कारण ग्राहकों के दिल पर राज करेगी. साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने व्हीकल लाइन-अप को नया अपडेट देने की तैयारी में लगी हुई है. फिलहाल कम्पनी ने गाड़ी को चीनी मार्केट में उतारा हैं जानकारी के अनुसार पता चला है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन को कंपनी आगामी अप्रैल महीने में शंघाई मोटर शो में पेश करेगी. आइए इस खबर के जरिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं.
द लॉयल किंग कैरेक्टर मुफासा से प्रेरित होकर रखा नाम
Hyundai musafa – कंपनी ने नई एसयूवी का नाम डिज्नी के मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘द लॉयल किंग’ कैरेक्टर ‘मुफासा’ से प्रेरित होकर रखा है . जानकारी के अनुसार कंपनी कार को पहले चीनी मार्केट में पेश करेगी उसके बाद भारतीय मार्केट में,ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा (iX25 चीन में) और हुंडई टक्सन के बीच पोजिशन करती है. कार का स्पोर्टी लूक होने के कारण ज्यादा तर युवा को आकर्षित करेगी.
एडवांस फीचर से लैस
Hyundai musafa के फीचर्स के अंतर्गत बंपर पर एलुमिनियम एक्सेंट का प्रयोग किया गया है, स्किड प्लेट्स, विज़िबल मॉउंटिंग पॉइंट्स, साइड सिल पर स्पेशल पैटर्न, हुड हैंडल्स, डिफेंडर स्टाइल रियर विंडो इन्सर्ट और इंटेग्रेटेड एलईडी के साथ एक फ्यूचरिस्टिक रूफ रैक. कंपनी का दावा हैं की मार्केट में आते ही आग लगा देगी.
Hyundai musafa का इंजन और डिजाइन
कंपनी इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है. जो कि 159Hp की पावर जेनरेट करता है. इस एसयूवी का डिज़ाइन काफी आकर्षक है. कंपनी ने इसमें X शेप फ्रंट ग्रिल दिया है जो वर्टिकली डिज़ाइन किए गए हेड के साथ आता है. इसमें 2डी हुंडई का लोगो दखन को मिल रहा है जैसा कि अपडेटेड ग्रैंड आई10 और ऑरा में दिया गया था.
क्या लॉन्च होगी भारत मे और कितनी रहेगी कीमत?
एसयूवी को इंडियन मार्केट में पेश किए जाने के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. जानकारों कारो का मानना हैं की एसयूवी की मांग को देखते हुए कंपनी कार को भारतीय मार्केट में जरूर उतारेगी Hyundai ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 17.38 लाख रुपये तक जाती है.