Hyundai Mufasa: विश्व की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल Hyundai अब नए सेगमेंट के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जहां हाल फिलाल में आई रिपोर्ट के अनुसार कम बजट रेंज के भीतर हुंडई कंपनी ने चाइना में अपनी सबसे बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त लुक वाली नई कार Hyundai Mufasa को पेश किया है जिसकी कुछ डिटेल से भी सामने आई है। डिटेल सामने आने के बाद इस कार को भारतीय बाजारों में कम बजट सेगमेंट के भीतर सबसे बेहतरीन माना जा रहा है क्योंकि इसका इंटीरियर कंपनी ने काफी लग्जरी बनाया है जो निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
Hyundai Mufasa आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त लुक के साथ होगी लॉन्च
हाल फिलहाल में कंपनी ने अपने इस कार को चीन मे लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी है जिसके बाद से अब इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही हैं जहां कंपनी संभावित तौर पर अपनी इस कार को कुछ वर्षों में भारत में लॉन्च कर सकती हैं। Hyundai Mufasa इंटीरियर अधिक प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है साथ ही यह अपने बाहरी डिजाइन से एक प्रीमियम एसयूवी लगती है जो निश्चित रूप से कम बजट सेगमेंट के भीतर ग्राहकों को आकर्षित करेगी। कंपनी ने नई एसयूवी का नाम डिज्नी के मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘द लॉयल किंग’ कैरेक्टर ‘मुफासा’ से प्रेरित होकर रखा है।
Hyundai Mufasa मैं मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Hyundai musafa के फीचर्स के अंतर्गत बंपर पर एलुमिनियम एक्सेंट का प्रयोग किया गया है, स्किड प्लेट्स, विज़िबल मॉउंटिंग पॉइंट्स, साइड सिल पर स्पेशल पैटर्न, हुड हैंडल्स, डिफेंडर स्टाइल रियर विंडो इन्सर्ट और इंटेग्रेटेड एलईडी के साथ एक फ्यूचरिस्टिक रूफ रैक. कंपनी का दावा हैं की मार्केट में आते ही आग लगा देगी.
Hyundai musafa की संभावित कीमत
कंपनी अपनी इस कार को अन्य देशों में लॉन्च करते हुए इसके डिमांड पर नजर डाल रही है जहां कंपनी जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी कार को लॉन्च करते हुए कम बजट वाले ग्राहकों को प्रीमियम फैसिलिटी वाली कार देना चाहती हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस कार को लगभग ₹1100000 के बजट के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत अधिकतम 2200000 रुपए तक जा सकती हैं।