TheAuto

631km की रेंज वाली hyundai की इस कार का वेटिंग पीरियड 2 साल पर पहुंचा | फीचर्स इतने कि लोग कर रहे पसंद

ऑटो एक्सपो 2023 में Hyundai नए नए सेगमेंट और फीचर्स के साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 को भारतीय बाजारों में लांच किया था जिसकी हाल ही में मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ioniq 5 ने अभी तक 650 बुकिंग हासिल कर ली है जिसकी वजह से यह कंपनी के डिलीवरी टारगेट से अधिक हो चुकी है और अब ग्राहकों को इसके लिए 2 साल का वेटिंग करना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता देगी कंपनी हर वर्ष 200 से 300 यूनिट से की डिलीवरी करेगी जहां इस कार को अभी तक क्षमता से दुगना रिस्पांस मिल चुका है।

2 साल पर पहुंचा वेटिंग पीरियड

अब ऐसे में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजारों में ग्राहकों का रिस्पांस मिल रहा है और अब इस कार का वेटिंग पीरियड आंकड़ों के अनुसार 2 साल से भी अधिक का हो चुका है। कंपनी ने इसे 44.95 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया था जो माध्यम बजट रेंज के साथ ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इच्छुक ग्राहक अभी भी Ioniq 5 को 1 लाख रुपए की टोकन राशि के साथ इस कार्य को बुक कर सकते हैं।

631 किलोमीटर की देती है रेंज

हुंडई की कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी की ओर से ऐसी पहली कार पेश की गई है जो बेहतरीन रेंज देने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं। Hyundai Ioniq 5 मे 72.6kWh का एडवांस बैटरी पर लगाया गया है जिसकी मदद से यह कार सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217 बीएचपी की पावर और 350nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है ।

18 मिनट में हो जाती है चार्ज

दमदार बैटरी पैक के साथ यह कार चार्जिंग स्पीड में भी बेहतरीन मानी जा रही है जो 800v के पावरफुल चार्जर से मात्र 18 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। ऐसे में डिजिटल टेक्नोलॉजी से रहित यह कार अपने डिजिटल फीचर्स के चलते ग्राहकों को लुभा रही है।