Hyundai Ionic 5 Delivery: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कम्पनी Hyundai ने बीते दिनों भारतीय बाजार मे अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ionic 5 को लॉन्च किया था। अब कम्पनी ने इसकी डिलेवरी भी शुरू कर दी है। फ्यूचुरिस्टिक डिजाइन वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 44.95 लाख रुपये से शुरू होती है। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई की इस नए सेगमेंट वाली कार को पेश करने के लिए खुद बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आए थे जिसके बाद से लगातार इस कार को चर्चा मिल रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में यादगार निश्चित रूप से माध्यम बजट वाले ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प प्रदान कर सकती हैं जहां 631 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज इसे सबसे ज्यादा अनोखा बनाती है।
Hyundai Ionic 5 पावरट्रेन
Ionic 5 मे सिंगल PMS मोटर मिलती है, जो कि 214bhp की पावर के साथ 350Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इसे पावर देने के लिए 72.6kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे 631 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है। साथ ही इस कार को 350kW के DC चार्जर के माध्यम से महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इस पावरफुल बैटरी और चार्जिंग क्षमता की वजह से यह कार निश्चित रूप रूप से उन ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प तो बन जाएगी जो पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की तुलना में एक बेहतर विकल्प चाहते हैं।
Hyundai Ionic 5 लुक और डिजाइन
Ionic 5 डिजाइन के मामले में काफी लंबी चौड़ी कार है। बाजार मे पहले से मौजूद Kia EV6 के समान लगती है। Ionic 5 मे पैरामिट्रिक पिक्सल LED हैडलाइट और टैललाइट, ऐक्टिव ऐरो अलोय व्हील्स जैसे कई फीचर्स लुक को शानदार बना देता है। साथ ही इसमें सबसे लेटेस्ट ADAS 2, कुल 6 एयर बैग्स और सभी डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं।
Hyundai Ionic 5 फीचर्स
Ionic 5 मे 12.3-इंच का डुअल स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और BOSE का साउंड सिस्टम मिलता है। Ionic 5 V2L फीचर से लैस है, जो चार्जिंग स्पीड को दोगुना कर देता है।