Hyundai Grand I10 Nios: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टॉप कंपनियों मे शामिल Hyundai ने बीते दिनों भारतीय बाजार मे Grand i10 NiOS का 2023 माॅडल लॉन्च किया है। अब हाल फ़िलहाल मे कम्पनी ने इसी कार का स्पोर्ट्स एक्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च किया है। साथ ही कम्पनी ने इसे Magna और sports वेरिएंट्स के बीच अपने पोर्टफोलियो में जगह दी है। आज हम आपको इस वेरिएंट से जुड़ी जानकारी के साथ यह बताने वाले है कि यह वेरिएंट अन्य से किस प्रकार अलग है।
Hyundai Grand i10 NiOS पावरट्रेन –
पेश की गई कार कुल 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला तीन-सिलेंडर वाला 1.0-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो कि अधिकतम 66hp का अधिकतम पावर आउटपुट देने मे सक्षम है। दूसरा, चार-सिलेंडर वाला 1.2-लीटर इंजन है, जो कि 83hp का अधिकतम पावर आउटपुट देने मे सक्षम है। वही तीसरा, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड TGD-i इंजन है, जो कि अधिकतम 99hp का पावर आउटपुट देने मे सक्षम है।
Hyundai Grand i10 NiOS मे मिलने वाले फीचर्स –
कार के इस वेरिएंट मे भी अन्य वेरिएंट के समान ही फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमें 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, रियरव्यू कैमरा, फ्रंट और रियर USB-C पोर्ट भी मिलता है। हालांकि इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल को हटा कर मैनुअल AC का फीचर दिया गया है।
Hyundai Grand i10 NiOS की कीमत –
Hyundai ने इस कार को अपने पोर्टफोलियो में Magna और Sports के बीच जगह दी है। उसी अनुसार स्पोर्ट्स इग्जेक्युटिव और स्पोर्ट्स वेरिएंट के बीच 3500 रुपये का अन्तर है। मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू होती है।