देश की जानी मानी और कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में अपने एक और शानदार ऑल न्यू माइक्रो एक्सयूवी exter को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में थी। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया था। इसके अंदर कंपनी ने कार की थोड़ी सी झलक बताई थी। लेकिन इस कार की रियल फोटो लिक हो गई। यह वे न्यू एसयूवी के नीचे वाले सेगमेंट जैसी एसयूवी होगी। इसको देखने पर रखता है कि इस कार की सीधी टक्कर टाटा पंच , निशान मेहनाइट और मारुति से होगी।
hyundai exter की डिज़ाइन में होगी शानदार
इसको देखने पर ऐसा लग रहा है कि यह कार काफी शानदार और बेस्ट डिजाइन के साथ आने वाली है। इस कार के अंदर आपको LED, DRLs और रेन सेविंग वाईपर जैसे चीजें शामिल है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी शानदार तरीके में देखने को मिल रहा है। वही इस कार के अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम ओर ऐसे कई प्रकार के एडवांस फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।
hyundai exter में मिलेंगे काफी एडवांस और सेफ्टी फीचर्स
अगर हम इस कार के फीचर्स के बाद करेंगे तो इसके अंदर आपको काफी सारे एडवांस और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे आरामदायक केबिन, लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट touch screen, digital instruments, मल्टी फंक्शन पावर स्टेरिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं इसके अंदर आपको मल्टीपल चार्जिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 6 एयर बैग, इलेक्ट्रिसिटी स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं।
hyundai exter कम कीमत में शानदार इंजन
इस कार के अंदर आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसके अंदर आपको 1.2 लीटर 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिल सकता है। बताया जा रहा है कि इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी मार्केट में लांच किया जा सकता है। इस कार को अगस्त 2023 तक मार्केट में लांच करने की तैयारी है। वहीं अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो अभी तक वैसे तो कंपनी द्वारा इस कार की कीमत को अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन इसकी एक अनुमानित कीमत 6 लाख रुपैया तक हो सकती है।