Hyundai मार्केट में नए सेगमेंट के साथ अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कार Hyundai Exter को अनवील कर चुकी है जिसके बाद कंपनी अब अपने कार को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजारों में 10 जुलाई को लॉन्च करेगी जिसके बाद से अपने सेगमेंट के भीतर यह कार टाटा की मशहूर कार Tata Punch को टक्कर देगी। Hyundai Exter कार में कंपनी पहली बार कम बजट रेंज के भीतर सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करेगी जिससे यह कार बाजारों में उपलब्ध इस बजट रेंज के विकल्प के भीतर अन्य कारों को टक्कर देने में सक्षम होगी। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही हैं जहां लोगों का कहना है कि Hyundai Exter कुछ सेगमेंट के भीतर हुंडई क्रेटा जैसी दिखने में सक्षम होगी।
10 जुलाई की भारत मे लॉंच होगी Hyundai Exter
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए अपनी इस आगामी कार को भारतीय बाजारों में 10 जुलाई को लॉन्च करने का फैसला लिया है जिसका नाम Hyundai Exter ही रहेगा। बता दें कि कंपनी पहली बार इस सेगमेंट के भीतर कुछ प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल अपने कारों में करने जा रही हैं जहां इससे पहले कंपनी ने थोड़े अधिक बजट रेंज के भीतर हुंडई क्रेटा में इस तरह के फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया था।
Hyundai Exter के फिचर्स
Hyundai द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी किए गए विजुअल में एक्सटर को सिंगल-पैन सनरूफ के साथ दर्शाया गया है, जो दर्शाता है कि यह फीचर प्रोडक्शन मॉडल में उपलब्ध होगा। यह Hyundai Exter को सनरूफ प्रदान करने वाली Hyundai की सबसे किफायती गाड़ी बनाती है। साथ ही Hyundai Exter में फ्रंट विंडस्क्रीन पर माउंटेड सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम होगा।
Hyundai Exter का पॉवरट्रेन
Hyundai Exter के सभी पांच ट्रिम लेवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलेगा। यह Grand i10 Nios के साथ साझा किया गया यह 1.2-लीटर चार-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 83 PS की पॉवर और 114 Nm का टार्क जनरेट करता है। Hyundai Exter के चुनिंदा ट्रिम्स में CNG पावरट्रेन भी दिया जाएगा। सभी पांच ट्रिम स्तर, अर्थात् EX, S, SX, SX(O), और SX(O) कनेक्ट, मानक के रूप में छह एयरबैग के साथ आएंगे।