बढ़ती बिक्री और लोगो में बढ़ती कारों की दिलचस्पी को देखकर hyundai ने अपने कस्टमर को लुभाने के लिये creta का नया मॉडल जो की स्पेशल black edition मै होगा जिसे अब मार्केट मे लॉंच करने जा रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने क्रेटा का नया मॉडल न्यू ईयर पर लॉन्च कर दिया है। हुंडई क्रेटा 2023 ब्लैक कलर में आने के साथ मार्केट में लोगों को लुभाने में कामयाब रहा क्रेटा की सभी कारों में 6 airbags दिये गए है जोकि कस्टमर की सेफ्टी को निर्धारित करते हैं क्रेटा के इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत ₹10 लाख से अधिक निर्धारित की गई है।

New Creta की कीमत

कॉन्पैक्ट एसयूवी खरीदने वाले लोगों की पहली पसंद बनी हुई hyundai की क्रेटा अब अपने नए लुक के साथ और नए सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो चुकी है जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं क्रेटा की सभी कारों मे हमे 6 ऐरबग्स देखने को मिलेंगे और साथ ही 2 इंजन जो कार को बेहतर गति देगा। (एक्स शोरूम) किमतो की बात करे तो क्रेटा का ये नया मॉडल अपनी पिछली कारों के मॉडल से 50 हजार ₹ अधिक होगा। जिसकी कीमत है 10.84 लाख ₹ बताई गई है।

Hyundai क्रेटा के दमदार फीचर्स

2023 हुंडई क्रेटा मॉडल की बात करें तो कंपनी ने नई क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और ISOFIX जैसे कई नये फीचर्स के साथ लौंच किया है।
बात करे hyundai के इंजिन की तो इसमें हमे 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि अब Idle Start / Stop टेक्नॉलजी से लैस हैं। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, CVT और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यह इंजन पॉवर से भरपूर है जो आपको एक नया अनुभव देगा।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.