Hyundai Casper: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टॉप कंपनियों मे शामिल Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार मे अपनी अब तक की सबसे छोटी और सस्ती SUV कार लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने बीते दिनों इसे ग्लोबल मार्केट मे लॉन्च कर दिया है और अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। आज हम आपको Hyundai की इस आने वाली कार से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
Hyundai Casper लुक और डिजाइन
यह अब तक की सबसे छोटी SUV होने वाली है, इसकी लंबाई महज 3595mm होने वाली है, जो कि इसे 3600mm के अंदर आने वाली कारों मे शामिल करता है। रेट्रो डिजाइन वाली यह कार एटलस व्हाइट, अनब्लिच्ड आईवरी, टाइटेनियम ग्रे, ओरेंज पर्ल और ब्लू पर्ल जैसे कलर ऑप्शन मे उपलब्ध होगी। साथ ही यह ग्लॉसी फिनिश मे आएगी।
Hyundai Casper फीचर्स
कुल चार ट्रिम्स मे आने वाली इस कार मे फीचर्स ट्रिम ऑप्शन के अनुसार अलग अलग है। Casper मे 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, सेकंड रो फोल्डिंग सीट जैसे फीचर मिलेंगे। वही सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, ADAS फीचर, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट सेफ्टी का फीचर मिलेगा।
Hyundai Casper कीमत
Casper की इंस्पिरेशन ट्रिम की कीमत भारतीय रुपये मे 11.40 लाख रुपये होगी, वही Casper के वैन स्मार्ट ट्रिम की कीमत करीब 8.38 लाख रुपये होगी और Casper के स्मार्ट चॉइस ट्रिम की कीमत भारतीय रुपयो मे 9.01 लाख रुपये होने वाली है।