TheAuto

Hyundai की हारी हुई बाजी को Creta ने एक झटके मे बदला, देखिये कम्पनी की सेलिंग रिपोर्ट

हुंडई मोटर इंडिया कंपनी ने हाल ही में अपने स्पेलिंग से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं जिसमें कंपनी को फरवरी माह में बड़ा झटका लगा है जहां वर्ष 2023 के जनवरी महीने की तुलना में कंपनी के कारों की बिक्री में गिरावट हुई। Hyundai ने वर्ष 2023 के फरवरी महीने में 57,851 यूनिट्स की बिक्री हासिल की जो फरवरी 2022 में बेची गई 53,159 यूनिट्स से 8.8% की वृद्धि मे है। लेकिन कंपनी ने वर्ष 2023 के जनवरी महीने में इससे अधिक यूनिट से की बिक्री हासिल की थी जहां निश्चित रूप से फरवरी महीने में कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है।

फरवरी माह में Hyundai को नुकसान

वैसे तो हुंडई कंपनी को वर्ष दर वर्ष अपनी कारों की बिक्री में इजाफा करने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने बाजारों में नए सेगमेंट की कई कारों को लॉन्च किया है लेकिन कंपनी ने फरवरी महीने की सेलिंग में नुकसान झेला है जहा जनवरी में 62,276 कारें की सेलिंग गिरकर अब 57,851 यूनिट पर पहुँच गयी है। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सेलिंग आगे चलकर बढ़ेगी लेकिन हाल फिलहाल में हुंडई की कारों पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Hyundai Creta के दम पर मिली बिक्री

Hyundai Moter India ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपनी Creta कार कॉल लांच किया था जिसे भारतीय बाजारों में खूब पसंद किया जा रहा है जहां यदि लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो Hyundai Creta को जनवरी माह में 15000 यूनिट की बिक्री मिली जिसके फरवरी में बढ़ने के आसार हैं।