भारतीय बाजारों में सबसे लोकप्रिय वाहन बनाने वाली कंपनियां Toyota और Maruti इस बार सीएनजी कारों के सेगमेंट में बिल्कुल आमने-सामने हैं जहां हाल फिलहाल में टोयोटा ने अपनी सबसे बेहतरीन कार Hyryder CNG को पेश किया है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ सीएनजी सेगमेंट में आती हैं, अब ऐसे में इस कार का बाजारों में सीधा कंपैरिजन मारुति की Grand Vitara CNG से हो रहा है। ऐसे में आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इन दोनों कार्यों के बीच में फीचर्स, कीमत, पावरट्रेन और कुछ स्पेसिफिकेशन के बीच कंपेयर करके बताएंगे।
दोनों कारों के फिचर्स मे अंतर
सबसे पहले यदि टोयोटा की Hyryder CNG कार की बात करें तो यह बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू कैमरा और पावर विंडो शामिल है। दूसरी तरफ सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू कैमरा और पावर विंडो जैसे आधुनिक पिक्चर्स के साथ आती है है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों में डुअल एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेक्स हैं।
कीमत के मामले मे hyryder बेहतर
टोयोटा कंपनी द्वारा हाल ही में लांच की गई Hyryder CNG की कीमत 13.23 लाख रुपये से 15.29 लाख रुपये तक जाती है। वही मारुति की Grand Vitara CNG 14.84 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। ऐसे में बजट सेगमेंट की बात करें तो वेरिएंट और कीमतों में फर्क के अनुसार टोयोटा की Hyryder CNG बेहतर साबित होती।
दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ मौजूद
Urban Cruiser Hyryder के CNG वेरिएंट मे 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन मिलता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है जो 96 hp का पॉवर आउटपुट और 103 Nm का टार्क जनरेट करती है। दूसरी ओर Grand Vitara CNG अधिकतम 95 hp की पावर और 115 nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
26.6 km का देती है माइलेज
माइलेज की बात आती है तो CNG कारों को पेट्रोल की तुलना मे बेहतर माना जाता जहा यह दोनों कारें अपने CNG वेरिएंट मे बेहतर माइलेज देती है। Toyota के मुताबित Hyryder CNG 1 किलो cng मे 26.6 km का माइलेज देती है वही grand Vitara cng भी 26.6km का माइलेज देने मे सक्षम है।