Honda X-Blade Finance Offer: Honda कंपनी को भारत में बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाली बाइक लांच करने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ आकर्षक डिजाइन में Honda X-Blade को लांच किया था। यह बाइक आकर्षक डिजाइन के साथ काफी कम बजट रेंज के भीतर भारतीय बाजारों में उपलब्ध है। भारत में इस बाइक की कीमत ₹110000 से शुरू होती है जहां यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो हाल ही में इस बाइक पर एक नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसमें आप बाइक को महज ₹15000 के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं।
कीमत
सबसे पहले बात करते हैं कीमत की तो भारत मे इस बाइक को अपने आकर्षक डिजाइन और मध्यम बजट रेंज के चलते काफी पसंद किया जाता है। Honda X-Blade की कीमत लगभग ₹1,10,000 से ₹1,20,000 तक है जो इसे उन राइडर्स के लिए एक किफायती विकल्प बनाता है जो कम बजट मे बेहतर बाइक चाहते हैं। Honda X-Blade चार आकर्षक रंगों- मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल स्पार्टन रेड में उपलब्ध है।
Honda X-Blade के फिचर्स
फीचर्स की बात करें तो Honda X-Blade में बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें युवा और नए ग्राहकों को इस बाइक के फीचर जमकर पसंद आते हैं। बाइक एलईडी हेडलाइट्स और टेल लैंप्स के साथ आती है, जो न केवल शानदार दिखती हैं बल्कि कम रोशनी की स्थिति में भी बेहतर उजाला प्रदान करती हैं। इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो राइडर्स को सड़क पर चलने के दौरान आवश्यक सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है।
Honda X-Blade का इंजन और माइलेज
Honda X-Blade में 162.71 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 13.7 bhp की पावर और 14.7 Nm का टार्क पैदा करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस पावरफुल इंजन की मदद से बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्पोर्टी बाइक बनाता है। इसमे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और एक कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) भी शामिल है।