Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: भारतीय बाजार में टू व्हीलर बाइकों की डिमांड काफी ज्यादा है। हर आदमी चाहता है कि हमें अधिक फीचर्स माइलेज और ज्यादा कलरफुल लुक में नई-नई बाइक मिले। इसी के चलते भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा शाइन 100 हमेशा ही नंबर वन बिक्री पर रहे हैं। होंडा शाइन 100 अपने कलर के लिए जाने जाते हैं तो हीरो स्प्लेंडर अपने माइलेज के लिए आज हम आपको इन्ही दो बाइक के बारे में बताएंगे।
Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus फीचर्स
Honda shine 100 को भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कलर के लिए पसंद किया जाता है। अगर हम इन बाइकों के फीचर्स की बात करें तो उनके अंदर आप भाभी बेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। होंडा शाइन 100 के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स जैसे बेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं वही हीरो स्प्लेंडर प्लस के अंदर आपको 100 सीसी का इंजन मिलता है जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस और माइलेज देता है। इसी के साथ इसके अंदर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर 4 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलते हैं।
Honda Shine 100 कलर
इस बाइक के अंदर आपको 5 कलर देखने को मिलते हैं- Black with Red , Black With Green, Black with Blue Stripes, Black With Green, Black With Gold यह कलर्स इस बाइक को काफी शानदार लुक देते हैं।
Hero Splendor Plus माइलेज
अगर हीरो स्प्लेंडर प्लस के माइलेज की बात की जाए तो उसके अंदर आपको 100सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो कि एक दमदार माइलेज परफॉर्मेंस देता है। इसके अंदर आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus कीमत
अगर हम इन दोनों बाइकों की कीमत की बात करें तो इसमें होंडा शाइन 100 की कीमत लगभग ₹65000 हैं। वही हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत लगभग ₹70000 हैं।