Honda PCX 125: Honda कंपनी भारत के मार्केट में वापसी करते हुए अब नए स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है जहां कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर 125 सीसी सेगमेंट में अपना नया स्कूटर Honda PCX 125 लॉन्च करने का फैसला लिया है जो अपने सेगमेंट के भीतर कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है। इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले मीडिया रिपोर्ट और एक्सपर्ट का मानना है कि इसका डिजाइन कंपनी ने BMW स्कूटर के जैसा बनाया है जो आगे से अधिक स्पोर्टी दिखने के साथ ही पर्याप्त बूट स्पेस में आता है। Honda PCX 125 को कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में Honda Activa 7G से ऊपर रखा है जहां एक्टिवा सीरीज के भीतर कंपनी जल्द ही अपना नया स्कूटर लांच करने का फैसला ले सकती है।
Honda PCX 125 की संभावित कीमत
नए सेगमेंट और आकर्षक डिजाइन वाला Honda PCX 125 स्कूल पर जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च हो सकता है जहां इसके संभावित कीमत की बात की जाए तो कंपनी इसे ₹85000 की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं जिसकी अधिकतम कीमत ₹120000 तक जा सकती हैं। हालांकि कंपनी ने इसे ऑफीशियली लॉन्च्ड नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसे भारतीय बाजारों में अपील करते हुए कंपनी उपलब्ध कराएगी।
Honda PCX 125 के फिचर्स
Honda PCX 125 होंडा की पेटेंटेड बढ़ी हुई स्मार्ट पावर, स्मार्ट नेविगेशन और चोरी प्रूफ सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर के साथ आता है जो निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों को कम बजट के भीतर एक बेहतर विकल्प की तलाश को पूरा कर सकते हैं। Honda PCX 125 को स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 125cc इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और वी-मैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसका ब्रेकिंग पावर 220 MM हाइड्रोलिक डिस्क से आता है जिसमें फ्रंट में 3-पिस्टन कैलिपर और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक होता है।