Honda Mid Size Suv: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पिछले कुछ समय से कंपनियां लगातार नए सेगमेंट के साथ अपनी कारों को लांच कर रही है जिसे देखते हुए अब Honda कंपनी भी एक बार फिर मैदान में उतर चुकी है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 6 जून को अपनी सबसे बेहतरीन और नए फीचर्स वाली Honda Mid Size Suv को लॉन्च कर सकती है। यह कार अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि कंपनी पहले भी इस प्रकार की कारों को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर चुकी हैं लेकिन उन्हें बेहतर परिणाम नहीं मिला है। भारतीय बाजारों में इस कार को कंपनी वर्ष 2023 के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है जिसके लिए तैयारियां कंपनी ने शुरू कर दी है।
Honda Mid Size Suv होगी भारत मे लॉंच
भारतीय बाजारों में Honda Mid Size Suv के निर्माण से लेकर बिक्री तक की तैयारी कंपनी ने अब शुरू कर दी है जिसके बाद से लगातार होंडा कंपनी ऐसे ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो माध्यम बजट रेंज के भीतर एक बेहतर विकल्प की तलाश में है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार का नाम Honda Elevate रख सकती है हालांकि कंपनी ने इसका कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट में यह खबर जमकर चर्चा बटोर रही है।
Honda Mid Size Suv का डिजाइन
Honda Mid Size Suv का डिजाइन कुछ समय पहले भारतीय बाजारों में कुछ फोटो के अनुसार लिक हुआ था जिसके बाद से लगातार यह संभावनाएं बनी हुई थी कि कंपनी अपनी इस कार को कम बजट रेंज के भीतर माध्यम साइज के अनुसार बनाएगी। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार होंडा की इस नई एसयूवी का डिजाइन Hyundai Creta से मिलता है जो पहले ही माध्यम बजट सेगमेंट के भीतर भारतीय बाजारों में जमकर सेल हासिल कर रही है।इसमे मे 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन भी पा सकते हैं। इसका हाइब्रिड सेटअप 109bhp पावर और 253Nm टॉर्क जनरेट करता है।