भारतीय बाजार में होंडा ने अपना नया वेरिएंट 125cc लॉन्च किया है यह वैरीअंट जापान और अन्य अंतरराष्ट्रीय देशों में काफी लोकप्रिय साबित हुआ है होंडा कंपनी कई छोटी बाइक और स्कूटी भेजती हैं इन सब में सबसे बेहतर मंकी बाइक है जिसे बाजार में बहुत पसंद किया जाता है होंडा ने अपनी इस वैरीअंट को नए अवतार में एक बार फिर से मार्केट में लॉन्च किया है इसकी सबसे खास खूबियों में से एक ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ पीला कलर का शेड है. बाइक पर छाया पीला रंग इसे बेहद शानदार लुक देता है आइए इस खबर के जरिए उसकी कीमत और फीचर्स को जाने।
क्या है कीमत और इंजिन क्वॉलिटी
होंडा मंकी वैरीअंट की शोरूम प्राइस ₹2 लाख रुपए है फिलहाल, इंडिया में होंडा मंकी को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. इसे शायद ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाए। होंडा की नई बाइक को 125cc इंजन की पावर के साथ लॉन्च किया गया है. बाइक कंट्रोल करने के लिए 5 गियर मिलेंगे. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल 70.5 kmpl का माइलेज दे सकती है।
बेहतरीन फिचर्स से लैस
होंडा मंकी के नए वेरिएंट में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे यूएसडी फोर्क्स, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, स्विंगआर्म और ट्विन रियर शॉक अब्सॉर्बर्स पर येलो शेड है. इसके अलावा आपको फ्रंट और रियर फेंडर, हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लीवर्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर टेल लैंप पर क्रोम जेसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगी। कंपनी का दावा है कि मार्केट में उसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाएगा।