TheAuto

Honda ने पेश किया Activa H Smart जैसा स्कूटर, डिजाइन होगा खास, देखिये इंजन और फिचर्स

भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Honda ने अपने टॉप स्कूटरों मे शामिल Scoopy का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसे इंडोनेशिया मे लॉन्च किया गया है। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं, जिसमें इसके अपग्रेड एवं अन्य महत्तवपूर्ण जानकारी शामिल हैं।

पुरानी जनरेशन के मुकाबले यह हुआ अपग्रेड –

Scoopy को चार ट्रिम्स विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्टी, फैशन, प्रेस्टीज और स्टाइलिश शामिल हैं। अन्य स्कूटरों के मुकाबले इसे खास बनाने वाली इसकी डिजाइन मे भी काफी बदलाव किया गया है। साथ ही इस जनरेशन वाले Scoopy मे Activa H-Smart की तरह ही स्मार्ट की मिलेगी। कम्पनी ने भारतीय बाजार में उतारने के लिए इसका पेटेंट भी करवा लिया है।

Honda Scoopy की डिजाइन –

इस स्कूटर मे बड़ी-सी गोल प्रोजेक्टर हेड लाइट मिलती है। साथ ही टर्न इंडिकेटर्स मे छोटी छोटी डिजाइन देखने को मिलती है। Scoopy मे मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी मिलता है। ग्राहको को यह स्कूटर 8 कलर ऑप्शन मे खरीदारी को उपलब्ध है। Scoopy 5 जेनरेशन मे सबसे खास बनाने वाली इसकी स्मार्ट की है।

Honda Scoopy का पावरट्रेन –

रेट्रो स्टाइल वाले इस स्कूटर मे सिंगल सिलेंडर वाला 109.5CC का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 9bhp की पावर के साथ अधिकतम 9.3Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 4.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ इसका कुल वजन 95 किलोग्राम है। 12 से 14 इंच के अलोय व्हील के साथ बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट मे डिस्क ब्रेक के साथ रियर मे ड्रम ब्रेक मिलता है।