होंडा नई Activa 6G लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो भारत में अपनी लोकप्रिय स्कूटर रेंज का नया वेरिएंट पेश कर रहा है। Activa 6G एंटी-थेफ्ट तकनीक सहित कई नये फिचर्स के साथ आता है, जो पहले के मुकाबले बेहतर है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने Activa 7G स्कूटर के साथ Activa 6G कौन नई तकनीक के साथ लॉन्च कर सकती हैं।
एंटी थेफ्ट तकनीक के साथ होगा लॉन्च
नई Activa 6G का नया वेरिएंट सबसे ज्यादा चर्चित इसके एंटी-थेफ्ट तकनीक से है। यह सुविधा स्कूटर तक दूसरे व्यक्ति को पहुंचने पर स्मार्ट कुंजी फिचर का प्रयोग करता है। Smart Key स्कूटर के करीब होनी चाहिए ताकि इसे चालू किया जा सके, जिससे चोरों के लिए स्कूटर चोरी करना लगभग असंभव हो जाता है।
बेहतरीन फिचर्स के साथ आयेगा नया Activa 6G
एंटी-थेफ्ट तकनीक के अलावा, एक्टिवा 6जी कई अन्य फिचर्स के साथ भी आता है जैसे कि एक Led हेडलाइट, एक डिजिटल मीटर और एक नया डिज़ाइन जो निश्चित रूप से सड़क पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। साथ कि कंपनी अपने इस नए वेरिएंट में कुछ बेहतरीन डिजिटल बदलावों का प्रयोग कर सकती हैं।
दमदार इंजन के साथ कीमत
Activa 6G में 109.51cc का इंजन है जो 8.18 PS की पावर और 9 Nm का टॉर्क देता है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इंजन विकल्प में कोई बदलाव ना करते हुए केवल कुछ नए डिजिटल फीचर्स में बदलाव करेगी। Activa 6G को कंपनी मैं पहले भी ₹73667 की शुरुआती कीमत के साथ बाजारों में पेश किया हुआ है जहां अब इस नए वैरीअंट को कंपनी कीमतों में हल्के इजाफे के साथ पेश कर सकती हैं।