Honda Electrical Scootor:मार्केट में लोग अब इलेक्ट्रिकल व्हीकल की ओर खींचे जा रहे हैं। इसका सबसे मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल के दाम हैं। हाल ही में लॉन्च हुआ Honda New Electric Scooters जिसकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। इलेक्ट्रिकल वाहन आ जाने के कारण पर्यावरण पर भी अच्छा प्रभाव देखा गया हैं। इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर्स का नाम Dax e and Zoomer e है। स्कूटर के प्रति लोग ध्यान केंद्रित कर रहें है उनके मन में स्कूटर को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है। लेकीन आपको गबराने की कोई आवश्यकता नहीं इस आर्टिकल के जरीए स्कूटर के एक एक पार्ट को खोल कर आपको बताऊंगा।
क्या होंगे Honda New Electric Scooters के फिचर्स
कंपनी के द्वारा कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे हाई-सेट हैंडलबार, सिंगल सर्कुलर हेडलैंप, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक अप फ्रंट, एलॉय व्हील, एक ट्यूबलर स्पाइन, सिंगल सीट और एक बैटरी पैक है। होंडा ज़ूमर ई: एक चंकी दिखने वाला बाहरी फ्रेम, दो गोलाकार हेडलैंप, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और डुअल-साइडेड रियर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। इन फीचर्स को देखने के बाद लगता हे यह लोगो का दिल नहीं तोड़ेगी। मिडिल क्लास ग्राहकों के लिए कम कीमत पर अच्छे फीचर्स होना आवश्यक होता हैं।
Honda New Electric Scooters बैटरी पैक
नई Honda इलेक्ट्रिकल स्कूटर की डिजाइन काफी बेहतर है। डैक्स ई: और होंडा ज़ूमर ई इलेक्ट्रिकल स्कूटर जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक जा सकते हैं। और यह स्कूटर 25km प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चल सकता हैं। हालाकि यह स्कूटर धीमा हैं इस चलाने के लिए आपको लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। किए पूरे दिन उनकी सवारी कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि ये अब तक बने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
कब लांच होंगे Dax e and Zoomer e
अगर इन दोनों ने वैरीअंट मॉडल को Dax e and
Zoomer e हिंदुस्तान में लांचिंग को लेकर कई सारी खबरें मार्केट में मौजूद हैं | कुछ लोगों का मानना है कि यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर साल के अंत तक पेश की जा सकती है | हालांकि वास्तविक लॉन्चिंग डेट की जानकारी अभी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पष्ट नहीं हुआ है।