Honda CB125R : अगर आप भी कम कीमत में प्रीमियम बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए होंडा की जबरदस्त बाइक लेकर आए हैं जिसमें आपको दमदार इंजन क्वालिटी के साथ-साथ बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं। इसका नाम Honda CB125R है। इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन है और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट देखने को मिलती है। हौंडा की CB125R बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। आइए इस आर्टिकल के जरिए बाइक के बारे में और डिटेल से जाने।
Honda CB125R Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक को बेहतरीन फीचर से ली बनाया है। जैसे इसमें आपको ट्यूबलर और प्रेस्ड स्टील कंस्ट्रक्शन लैटिस-स्टाइल फ्रेम दिया गया है, जो की गाड़ी के सामने 41 mm शोवा के सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। जिसको रेडियली माउंटेड निसिन फोर-पिस्टन कैलिपर द्वारा ग्रिप किया जाता है। साथ ही पीछे 220 mm डिस्क है, जिसे सिंगल-पिस्टन कैलिपर द्वारा ग्रिप किया जाता है।
Honda CB125R Engine
इस बाइक में आपको जबरदस्त इंजन क्वालिटी देखने को मिलेगी। बाइक में इंजन 10,000rpm पर 14.75 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 8,000rpm पर 11.6 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को 6 स्पीड यूनिट के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्शन है और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट है। इस धमाकेदर बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है।
Honda CB125R PRICE
कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत 85000 रु रखी है। कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च करने वाली है ऐसे मगर आप भी कम कीमत में जबरदस्त बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।