Honda Motors कंपनी बाजार में उतारने वाली हैं अपना नया मॉडल, हालाकि लॉन्च करने कोई सटीक डेट नहीं बताई है। लेकिन कंपनी ने हाल ही में इसका टीचर जारी किया है जिसको देखते यह हा जा सकता है कि कंपनी ने कार में कई फीचर जोड़े हैं। लेकिन यह 150-160 सीसी सेगमेंट में एक नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल होने की संभावना है। हमारे सूत्रों के हिसाब से इसे होंडा SP160 कहा जायेगा। बाइक के लॉन्च होने के बाद मार्केट में उपस्थित बाइक्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा। क्या सभी बाइक्स को पीछे छोड़ देंगी चलिए इस खबर के जरीए हम अपको इसके फीचर्स और अन्य खास बातों की पूरी जानकारी देते है।

इन बाइक्स के साथ होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में कई कंपनियों के 160CC वैरिएंट में कई मॉडल मौजूद है जैसे बजाज पल्सर एन160, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी इन मॉडल के साथ टक्कर होने वाली हैं। लेकीन हौंडा के 160 cc वेरिएंट में एक्स-ब्लेड और यूनिकॉर्न दोनो मौजूद है। और दोनों में 162 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।

SP160 कब तक होगा लॉन्च

हौंडा कार का SP160 मॉडल मार्केट में सितंबर 2023 तक नजर आ सकता है कंपनी इस मॉडल को कई कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के सामने प्रस्तुत रखेगी यानि आप अपनी मन पसन्द कलर के साथ SP 160 को खरीद पायेंगे।

क्या होगी पॉवर और इंजिन क्वॉलिटी

नई होंडा SP160 को पावर देने वाला वही 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो यूनिकॉर्न में भी अपना काम करता है। यह मोटर 7,500 RPM पर 12.7 bhp की अधिकतम पावर और 5,500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *