TheAuto

भूल जायेंगे Fortuner ! भारत मे लांच होगी Kia और Honda की 7 सीटर कार, देगा टॉप फिचर्स और परफॉर्मेंस

डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है जहां कई नामी कंपनियां 7 सीटर सेगमेंट में अपना नया कार्य भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Honda और Kia भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित एक्सयूवी को अपडेट करते हुए पेश करने वाली है जिसमें Kia Seltos और Honda Suv शामिल है।

Kia Seltos Facelift 7 Seater

Kia Seltos Facelift मौजूदा 1.5-लीटर और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के अलावा नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 170 hp की पॉवर जनरेट करने मे सक्षम होग। इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

सेफ्टी फिचर्स की बात करें तो Seltos Facelift मे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें लेन डिपार्चर अलर्ट, फ्रंट कोलाइजन अलर्ट और पीछे के क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं।

Honda Mid Size SUV होगा लॉंच

Honda की इस आने वाली SUV कार के टीजर मे SUV के फ्रंट मे पतली DRL एलईडी मिलेंगी। चौकोर आकार की फॉग लाइट बम्पर के ठीक नीचे होने वाली है। हेड लाइट और टैल लाइट दोनों ही एलईडी होने वाली है। अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 17 इंच के अलोय व्हील मिलने वाले हैं। टीजर मे दिखाया गया है कि इसमें स्पोर्ट रूफ रैल होने वाली है।

Honda R&D एशिया पेसेफिक की यह SUV कई तगड़े इंटीरियर फीचर्स से लैस होने वाली है। जिनमे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बियंट लाइट जैसे फीचर्स शामिल है।