Honda ने सोशल मीडिया के द्वारा 23 जनवरी को Activa H-Smart को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। Activa के चाहने वालों के लिए यह इंतजार मुश्किलभरा था। लेकिन अब Honda ने Activa H-Smart को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर तीन ट्रिम्स मे आएगा, साथ ही इसमें कुछ बड़े अपग्रेड भी हुए है।
क्या होता है H Smart Key
23 जनवरी को लॉन्च हुयी Activa मे स्मार्ट-की फीचर मिलता है, जो कि Honda की कुछ गिनी-चुनी बाइक्स और स्कूटरों मे मिलता है। स्मार्ट-की के माध्यम से स्कूटर को स्टार्ट, स्टॉप और सिक्युरिटी का काम भी करेगा। यह स्मार्ट-की ईसीयू के जुड़ा हुआ एडवांस होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम है। ग्राहको के द्वारा स्कूटर खरीदने पर यह स्मार्ट-की भी प्रदान की जाएगी।
कैसी होगी डिजाइन और फीचर्स?
डिजाइन के मामले में यह Activa 6G की तरह ही है, साथ ही इसमें काले अलोय मिलते हैं। यह स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शन मे खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। उबड़-खाबड़ रास्तो पर सफर को सुरक्षित बनाने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
कैसा है Activa H-Smart का पावरट्रेन?
Activa H-Smart मे सिंगल सिलेंडर वाला 109.51CC का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 7.73bhp की पावर के साथ 7.68Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।