भारतीय बाजार में दिन ब दिन इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मांग बड़ती जा रही हैं। साल के शुरूआती दिनो में यह मांग थोड़ी कम हो चुकी थी। मगर वर्तमान समय में इलेक्ट्रिकल स्कूटर को खरीदने के लिए लोग बड़े उत्साहित हो रहे है। अगर आप भी नए इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए हौंडा का नया इलेक्ट्रिकल स्कूटर लेकर आए हैं। बाजार में नए मॉडल आने की वजह से हौंडा इलेक्ट्रिकल स्कूटर के ऊपर खतरामंडरा रहा है। आइए इस ख़बर के जरीए जून में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर पर नजर डालते हैं।
1.Honda एक्टिवा स्कूटर की बिक्री
Honda एक्टिवा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं लेकिन साल दर साल आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली हैं मई 2023 में 13,5800 यूनिट बेची गई हैं। Honda एक्टिवा एक मात्र ऐसा स्कूटर था जिसने 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया हैं।
2.SUZUKI AXIS स्कूटर की बिक्री
SUZUKI scootor की बिक्री की बात करे तो पिछले महीने 39503 यूनिट बेची गई थी और इसके पिछले महीने में 34,560 यूनिट बेची गई थी यानि अगर तुलना की जाए तो 15% अधिक यूनिट बेची गई है Suzuki Axis की सबसे ज्यादा यूनिट मई 2023 में बेची गई थी जो लगभग 49,450 यूनिट थी।
3.YAMAHA Rayzar स्कूटर की बिक्री
YAMAHA स्कूटर की बिक्री जून 2023 में 64% अधिक होकर 13,441 यूनिट हो गई है। मार्केट में 2 नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर हैं इसके दूसरे वैरिएंट की बात की जाए तो 24% की वृद्धि के साथ 12,818 यूनिट बेची गई हैं
4.TVS IQ स्कूटर की बिक्री
TVS IQ scooter की बिक्री में सालाना आधार पर 209.88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कंपनी के द्वारा मई 2023 में स्कूटर की 14,462 यूनिट्स बेचीं, यह जून 2022 में बेची गई 3,190 यूनिट की तुलना में 7,012 यूनिट्स की वृद्धि थी।