ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने बीते 23 जनवरी को भारतीय बाजार में Activa H-Smart स्कूटर लांच किया था, लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि होंडा अपना पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च करने वाला है। हालाँकि उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष 2024 मे Honda अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा। आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक युवा ने होंडा से पहले होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक का वर्जन तैयार कर दिया है।
किसने किया यह कारनामा
हम बात कर रहे आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के एक यूट्यूबर के बारे में जिन्होंने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा स्कूटर के ICE को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदलकर होंडा से पहले Activa Electric तैयार कर दिया है। आप चाहे तो यूट्यूब पर जा कर Diy Tech.in telugu चैनल पर Activa Electric का वीडियो भी देख सकते हैं।
कैसा है इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
इंटरनल कम्बस्शन इंजन को हटाकर इसमें 1kW पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जो कि अधिकतम 2-2.5kw का पावर आउटपुट दे सकती है। बैट्री पैक के लिए इसमें कई सारे Prismatic cell का उपयोग किया गया है, जो कि 72V और 48A पर काम करता है। कैपेसिटी की बात की जाए तो यह बैट्री 2.88kWh की कैपेसिटी वाली है।
कितनी होगी रेंज और कितना समय लगेगा चार्ज होने मे
रिपोर्ट के अनुसार यह मोडिफाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की अविश्वसनीय रेंज देती है। वही इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चार्ज करने के लिए लगभग 12 घंटे का समय लगता है, यानी कि आप रात को सोते समय इसे चार्ज लगा कर सो सकते हैं और सुबह तक यह फुल चार्ज हो जाएगी।