Honda 2 New Electric Scooter: बीते दिनों होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया(HMSI) ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए अपने इलेक्ट्रिक वीइकल(EV) रोडमैप की आधिकारिक घोषणा जारी की है। हालाँकि Honda उन टू व्हीलर कम्पनियों मे शामिल हैं, जो इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे कदम रखने मे काफी देर कर चुकी है। Honda आने वाले वर्ष 2024 में भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे दो नए और तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। साथ ही जापानी कम्पनी का लक्ष्य वर्ष 2030 तक प्रतिवर्ष 10 मिलियन से अधिक यूनिट्स इलेक्ट्रिक वीइकल का उत्पादन का भी है।

यह होंगे Honda के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर –

कम्पनी आने वाले साल 2024 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी मे ज़ोर-शोर से लगी हुई है। यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राउंड जीरो से ही होंडा के नए और लेटेस्ट प्लेटफॉर्म ‘Platform E’ पर आधारित होने वाले हैं। साथ ही जापानी कम्पनी Honda का आने वाले 5 सालों में पोर्टफोलियो में 10 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शामिल करना भी एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम –

अगले वर्ष आने वाले स्कूटरों मे एक Honda Activa पर आधारित तो, दूसरा स्कूटर EM1e होगा, इसे ही EICMA मे प्रदर्शित किया गया था। EM1e इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 40 किलोमीटर की रेंज देगा, साथ ही इसमें स्वेपेबल बैट्री का विकल्प भी मिलने वाला है। स्वेपेबल बैट्री फीचर के माध्यम से ग्राहक मनचाही दूरी पूर्ण कर सकते हैं, हालाँकि दूरी के अनुसार लगने वाली बैटरियों की संख्या निश्चित नहीं है।

कम्पनी की यह है फ्यूचर प्लानिंग –

Honda Motorcycle and Scooter India के सीईओ, प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, अत्सुशी ओगाटा ने मीडिया को जानकारी दी है कि “Honda आने वाले वर्ष 2040 तक इलेक्ट्रिक वीइकल के सेग्मेंट काफी आगे निकलने का लक्ष्य रखते हैं। साथ ही फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाले वाहनों के अलावा ICE इंजन वाले वाहनों के बेहतर के लिए रिसर्च भी जारी रहेगी तथा भारतीय सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का Honda मे कठोरता से पालन किया जाएगा।”

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *